संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,
स्योहारा (बिजनौर)। जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की दोपहर को गांव पालनपुर में किसान बलवीर सिंह के खेत में गुलदार मृत अवस्था में मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। बताया गया कि खेत पर काम करने गए ग्रामीणों ने मृत गुलदार को देखा तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान पति दीपक को दी। इसके बाद प्रधान पति दीपक ने मामले की जानकारी पुलिस व वन विभाग को दी।

सूचना मिलने पर वन विभाग के सुरक्षा कर्मी मोके पर पहुंच गये। वन विभाग के दरोगा विजय भारत सिंह भी मौके पर पहुंचे। उनके अनुसार गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बाकी जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।