संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,
गजरौला शिव (बिजनौर)। ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। युवक रेलवे ट्रैक पर पैदल जंगल से अपने घर लौट रहा था। उसके कान में लगे ईयरफोन की वजह से उसे ट्रेन आने की भनक नहीं लगी और वह हादसे का शिकार हो गया।

रविवार की शाम रेलवे ट्रैक पर ईयरफोन लगाकर चल रहे गांव झलरा निवासी सदाकत 22 वर्ष पुत्र फरीद को कोटद्वार से दिल्ली जा रही गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन ने स्वाहेड़ी-झलरा के बीच पीछे से टक्कर मार दी। इससे युवक की मौके ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम कराने को मना कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर रेलवे पुलिस व ग्रामीणों में काफी समय तक बहसबाजी चलती रही। काफी समय बाद पोस्टमार्टम न कराने को लेकर समझौता हो गया। रेलवे पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।