*संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,नहटौर (बिजनौर) जानकारी के अनुसार मोहल्ला छापेग्रान से गायब सात वर्षीय बच्ची का शव स्कॉट डॉग के निशान दही से बाई पास मुस्लिम फण्ड स्कूल के पीछे नाले मे पड़ा मिला जिस के बाद पुलिस व बालिका के परिजन सहित अन्य लोगो के मौके पर पहुँच गए घटना की जैसे जैसे लोगो को पता चला सेकड़ो लोग मौके पर पहुँच गये। बीती शाम करीब सात बजे से मोहल्ला छापेग्रान निवासी तहसीन की पुत्री अल शिफा घर से गायब हो गई थी जिस को रात भर तलाश किया किंतु कोई पता न चल सका बच्ची की गुमशुदगी की सूचना नहटौर थाने में दी गई। दोपहर स्काट डॉग की मदद ली गई स्काट डॉग की निशान दही पर बच्ची का शव नाले में पड़ा मिला परिवार वालो ने बच्ची के साथ दुस्कृम की आशंका जताई है वही बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने नहटौर पहुँच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया।ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
