रिपोर्ट विकास मिश्रा
MD News Update
सत्य एंव मरियादा मे रहने वाले दूसरो के दुख सुख मे साथ देने वाले।
खमरिया थाना प्रभारी अजय कुमार राय की विदाई में उमड़ा जन सैलाब,फूलमाला पहना कर दी गयी विदाई एंव उनके उज्जवल भविष्य की गई कामना
न्याय प्रिय थाना प्रभारी खमरिया अजय कुमार राय की विदाई में उमड़ा जन सैलाब,फूलमाला पहना कर दी गयी विदाई
न्याय प्रिय व लोकप्रिय थाना प्रभारी खमरिया अजय कुमार राय की विदाई में सैकडो की संख्या मे आये सम्मानित लोग
अपराध व अपराधियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने में महारत तथा पदोन्नत हासिल कर चुके खमरिया थाना प्रभारी के अचानक राय बरेली के लिए तबादला होने से क्षेत्र की जनता मायूस दिखी
छोटे छोटे बच्चे आखो मे आसू लिये गलियो मे मायूस दिखे पूछने पर बताते है की हमारे गुरू हमारे सर का तबादला हो गया ओ हम सब को छोड कर जा रहे है इस लिए अच्छा नही लगता। बच्चो की बाते सुन कर आखे भर आई
विदाई कार्यक्रम को क्षेत्र के काफी लोगों ने नम आंखों से ओझल होते देखा
जानकारी के मुताबिक बीती रात पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद शाहा द्वारा चलाई गई तबादला एक्सप्रेस से खमरिया थाना प्रभारी रहे अजय कुमार राय को थाना प्रभारी राय बरेली भेजने से हुऐ विदाई कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से न्यायप्रिय थाना प्रभारी अजय कुमार राय को विदाई दी गई
इस दौरान क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताया गया कि अपराध व अपराधियों पर कडी कार्रवाई व प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से निस्तारण में विस्वास करनें वाले थाना प्रभारी के तबादले से क्षेत्रीय जनता द्वारा फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उपस्थित जनसमूह व पुलिस कर्मियों द्वारा नम आंखों से ओझल होते हुए देखा
विदाई के बाद थाना प्रभारी पहुंचे सीताराम मनवार पब्लिक इंटर कॉलेज जहां बच्चों द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं नाम आंखों से विदाई दी गई बच्चों ने कविताएं करके उनका विदाई स्वागत किया
विदाई के समय थाना प्रभारी अजय कुमार राय की आंखों में आंसू भरे हुए थे लोगों को गले लगा के उनसे विदाई लेने की अनुमति ली उनका पूरा पुलिस स्टाफ भी रो रहा था जिन्होंने भी आंखों से थाना प्रभारी अजय कुमार राय को विदाई दी
खमरिया पूर्व थाना प्रभारी अजय राय जी ने नम आखों के साथ बच्चों व वहां उपस्थित स्टाफ को प्यार भरा गाना भी सुनाया
पूर्व थाना प्रभारी खमरिया अजय राय जी के विदाई समारोह में उपस्थित सभी व्यक्तियों की आंखें नम हुई और सभी ने ना चाहते हुए भी राय जी को विदाई दी और उन्होंने राय जी से वादा भी करवाया कि वह हम सब से मिलते रहेंगे और खमरिया क्षेत्र में आते रहेंगे इसी के साथ विदाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
छोटे छोटे बच्चों वा ग्रामवासियों ने उपहार देकर की थाना अध्यक्ष जी की विदाई ।
इस विशेष मौके पर सम्मानित ग्रामवासी पदाधिकारी व पत्रकार बंधु रहे उपस्थित ।
