**रिपोर्ट विकास मिश्रा #Abvp_Sitapur_Awadh#नगर_इकाई_इमलिया_सुल्तानपुरआज अभविप इमलिया सुल्तानपुर नगर इकाई के द्वारा आशा जूनियर हाई स्कूल में मेहंदी व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को को सर्टिफिकेट में मेडल देखकर सम्मानित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आकाश अवस्थी जी नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे जी नगर मन्त्री शोभित तिवारी पूर्व तहशील सह संयोजक अमन दीक्षित नगर उपाध्यक्ष मंगल यादव छात्रा प्रमुख संध्या पाण्डे जी नगर सह मन्त्री कमरान आरिफ्, सुर्यांश शर्मा,मयंक मिश्रा, अखंड प्रताप सिंह आदि कार्यकर्ता एवं कॉलेज के अध्यापक और छात्र – छात्राओं की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *