संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,
बिजनौर। भारत सरकार की परियोजना वीर गाथा 3.0 पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में जनपद के प्राथमिक विद्यालय कासमपुर वीरू खालसा की छात्रा सोनी ने अपना परचम लहराया। इस प्रतियोगिताओं में चयनित 100 छात्र-छात्राओं में सोनी कुमार ने अपना स्थान बनाया।
परियोजना वीर गाथा 3.0 पर निबंध और पैराग्राफ लेखन आदि विभिन्न गतिविधियां हुईं थी। प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10 वीं और 11 से 12 वीं श्रेणी की हुई। देशभर के स्कूलों के छात्रों बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया था। उनमें बिजनौर जिले के प्राथमिक विद्यालय कासमपुर वीरू खालसा की कक्षा पांच की छात्रा सोनी कुमारी ने प्रतिभाग किया।
सोनी कुमारी का प्रदेश के बाद राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। सोनी कुमारी ने सुपर 100 में अपना स्थान बनाया। शिक्षक वैभव चौधरी ने बताया कि 25 जनवरी को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस और मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन द्वारा 10000 का नगद पुरस्कार, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पुरस्कार देंगे। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी विशेष छात्र और उनके अभिभावक गणतंत्र दिवस परेड देखेंगे।
-बीएसए जयकरन यादव का कहना है कि छात्रा सोनी कुमारी ने परिषदीय स्कूल का गौरव बढ़ाया है। छात्रा, शिक्षक व अन्य स्टाफ बधाई के पात्र है। वह छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
