Md News Update
विकास मिश्रा (सूरज रस्तोगी)
आपको बता दे की लखीमपुर खीरी ब्लॉक ईसानगर के ग्राम पंचायत जेठारा निवासी अभिषेक गिरी पुत्र श्री शिव कुमार गिरी ने अपना ही नहीं बल्कि अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है अभिषेक गिरी ने S.S.B के लिए तैयारी की थी जिनकी मेहनत रंग लाई घर परिवार को दिया खुशियों का उपहार।
अभिषेक गिरी की पहली पोस्टिंग असम में हुई है जब वह अपने घर जेठरा आए तब घर परिवार व गांव वालों ने खमरिया चौराहे पर रंग, गुलाल, गाजे, बाजे, फूल मालाओं के साथ किया भव्य स्वागत एवं सभी ने अभिषेक गिरी को मिठाई खिला कर दी बधाई।

घर वालों से मिलकर अभिषेक गिरी काफी खुश नजर आए बात करने पर अभिषेक गिरी ने बताया कि हमारी मेहनत व सभी का आशीर्वाद था जो आज हम इस मुकाम पर हैं उन्होंने यह भी कहा इस सफलता का श्रेय हमारे माता-पिता व गुरुजनों को मिलता है जिन्होंने हमें इस मुकाम पर पहुंचा।
