*➡गोरखपुर- सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन,दूर-दूर से फरियाद लेकर आये फरियादी,सीएम ने एक एक करके सुनी सबकी फरियादें,अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश,पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी रहे मौजूद, फरियादी के साथ आये बच्चे को चॉकलेट दिया,गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम➡लखनऊ- अंसल समेत तीन बिल्डरों के खिलाफ 16 शिकायतें,शिकायत पर 10 और 11 को होगी ऑनलाइन सुनवाई,यूपी रेरा में बिल्डर भी ऑनलाइन तलब होंगे,यूपी रेरा ने 3 बिल्डरों पर 16 शिकायतें दर्ज की हैं,यूपी रेरा 10,11 जनवरी को ग्राहकों की सुनवाई करेगी, जिसके लिए बिल्डरों को तलब भी किया गया है.➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया एक्स पर पोस्ट,सपा के कर्मठ नेताओं को नमन- अखिलेश यादव,हम बलिया से पीडीए की संकल्प दोहराते हैं-अखिलेश,’पीडीए की सामाजिक-आर्थिक क्रांति का संकल्प दोहराते हैं’ , ‘देश को बांटने वाली ताकतों को हराने का आह्वान करते हैं’➡सोनभद्र-शराब पीने के दौरान बाप-बेटे में हुआ झगड़ा ,बेटे ने डंडे से पिता के सिर पर किया वार, पिता की मौत,बेटा बताया जा रहा है मानसिक रूप से विक्षिप्त ,मौके पर पहुंचे ASP, CO और रॉबर्ट्सगंज पुलिस ,रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चूर्क सहिजन खुर्द की घटना.➡फर्रुखाबाद – युवक की ट्रेन के नीचे आने से हुई दर्दनाक मौत, ट्रेन पर चढ़ते समय युवक का पैर फिसला था,गोमती नगर जयपुर एक्सप्रेस का मामला,भाजपा सांसद ने कायमगंज ठहराव की दिखाई थी हरी झंडी ,कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का मामला.➡हापुड़-शातिर ठग ने मौसेरा भाई बनकर ठगे 26 लाख रुपये,शातिर ठग ने विदेश के नंबर से कॉल कर की ठगी,वीजे के रुपये जमा करने के नाम पर युवक को ठगा,पीड़ित ने मौसेरा भाई समझकर खाते में डाले पैसे,मौसी से बात होने पर मामले का हुआ खुलासा,पीड़ित ने एसपी हापुड़ से लगाई न्याय की गुहार, हापुड देहात के मोहल्ला विवेक बिहार का मामला➡अमेठी- मामूली बात को लेकर कहासुनी में खूनी संघर्ष, दो पक्षों में विवाद खूनी संघर्ष में हुआ तब्दील, दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट और चली गोली,मारपीट में दोनों पक्षों के 4 लोग हुए घायल,घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल,दो लोगों की हालत गंभीर, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर, पुलिस ने दो तरफ से तहरीर लेकर केस दर्ज किया, मोहनगंज के रामसिंह का पुरवा गांव की घटना ➡कुशीनगर- पुलिस और पशु तस्कर के बीच हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में पशु तस्कर के पैर में लगी गोली, पुलीस ने घायल तस्कर को किया गिरफ्तार,एक कंटेनर समेत 30 गोवंशीय पशु बरामद, तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस भी बरामद, संभल का निवासी है गिरफ्तार तस्कर फरमान, हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली के पास मुठभेड़.➡हापुड़- फर्जी एसएचओ बनकर दवा व्यापारी को ठगने का प्रयास,फर्जी SHO ने मेडिकल संचालकों को भेजी दवाइयों की लिस्ट,केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर संगठन के सदस्य को धमकी,हापुड़ दवा व्यापारियों को भी धमकी देने का प्रयास, धमकी देते हुए बैंक में रुपए डालने को कहा,मेडिकल व्यापारियों ने पुलिस से की मामले की शिकायत ,हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला➡मेरठ- युवक की गोली मारकर हत्या से मचा हड़कंप,गुरुद्वारा के पास बैठे युवक को मारी गई गोली,बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर की हत्या ,30 वर्षीय तीरथ सिंह की हत्या के बाद हड़कंप,अज्ञात बदमाश हत्या कर मौके से हुए फरार, हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के हस्तिनापुर की घटना.➡महराजगंज- हमसफर एक्सप्रेस में चढ़ते समय हुआ बड़ा हादसा,ट्रेन की चपेट में आए बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत,अचानक पैर फिसलने से ट्रेन की चपेट में आया,सूचना पर पहुंची आनंदनगर जीआरपी की पुलिस,आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा.➡कानपुर- जिंदा बुजुर्ग को गत्ते में भरकर नाले में फेंका,बुजुर्ग को गत्ते में भरकर फेंकते सीसीटीवी में क़ैद, पुलिस पर अब तक कोई कार्रवाई न करने का आरोप,टेंट हाउस में काम करता था मृतक बुजुर्ग,21 दिसम्बर से लापता बुजुर्ग का नाले में मिला था शव,सीसीटीवी सामने आने के बाद हुआ हत्या का खुलासा,डीसीपी साउथ जोन के बर्रा थाना क्षेत्र का मामला.➡कुशीनगर – पुलिस ने महिला की हत्या का किया खुलासा , ग्राम प्रधान ने ही की थी अपनी पत्नी की हत्या,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा ,पुलिस ने आरोपी हत्यारे को किया गिरफ्तार , बीते दिनों संदिग्ध हालत में मिला था शव , हनुमानगंज थाना क्षेत्र के हनुमानगंज का मामला.➡रायबरेली-सदर तहसील में फर्जीवाड़े का मामला आया सामने,अभिलेखों में गड़बड़ी कर खतौनी में दूसरे नाम चढ़ाए,शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद मामला आया सामने,तहसीलदार की जांच में खुलासा, वाद दायर करने के निर्देश, सदर तहसील के अहमदपुर नजूल की भूमि में फर्जीवड़ा.➡पीलीभीत- कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौत,एक की मौके पर मौत, दूसरे की अस्पताल में मौत,हादसे के बाद अज्ञात कंटेनर चालक मौके से फरार,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सितारगंज थाना हाईवे के बढेपुरा गांव का मामला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *