लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक) और पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा) के 921 पदों पर सीधी भर्ती के लिए सात जनवरी से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। बोर्ड ने समूह ‘ग’ के इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया का पूरा कार्यक्रम शुक्रवार को जारी किया।
यहाँ क्लिक करके डाऊनलोड करें पूरा नोटिफिकेशन

बोर्ड के अनुसार आनलाइन आवेदन सात जनवरी से शुरू होगा। आनलाइन आवेदन और शुल्क जमा होने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 होगी। शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 होगी।

कुल रिक्त 921 पदों में से 268 पद पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), 449 पद पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक) और 204 पद पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा) के हैं। भर्ती के लिए 400 अंकों की आनलाइन लिखित परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण और कंप्यूटर टाइपिंग एवं आशुलिपि परीक्षा की होगी।
