केंद्रीय चुनाव आयोग ने जारी की स्थानांतरण नीति

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जारी की स्थानांतरण नीति देशभर के जिलों में 4 साल से जमे अफसर हटाए जाएंगे

30 जून 2024 तक एक ही जिले में जमे अफसर हटेंगे3 साल की अवधि अथवा 4 साल से तैनात अफसर हटेंगे तीन साल की कार्य अवधि में प्रमोशन को भी जोड़ा जाएगाADG, IG, DIG, SSP/SP सहित सशस्त्र पुलिस बल पर नियम लागू

जिले में तैनात इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर पर भी नियम लागू

जिले में दर्ज अफसर पर मुकदमे की भी आयोग लेगा जानकारीजिलों के तैनात SDM, ADM और DM कमीश्नर के भी होंगे तबादले

केंद्रीय चुनाव आयोग ने सभी राज्यों को भेजा है निर्देश

वर्ष 2024 का अवकाश एवं शिक्षण कैलेंडर हुआ जारी

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कैलेंडर किया जारी

वर्ष 2024 में माध्यमिक स्कूलों में 118 दिन अवकाश रहेगाअगले वर्ष 118 दिन अवकाश रहेगा,

233 दिन स्कूल खुलेंगे महिला शिक्षक दो अन्य व्रत त्योहार में ले सकती हैं छुट्टियां करवा चौथ के अलावा साल में दो अन्य व्रत त्योहार में छुट्टियां

ग्रीष्म अवकाश 21 में से 30 जून तक 41 दिन का होने वाला है ग्रीष्म अवकाश रविवार,अन्य छुट्टियां समेत 118 दिन अवकाश

बोर्ड परीक्षाएं 15 दिन चलेंगे साल में 233 दिन होगी पढ़ाई तीन छुट्टियां स्कूल के प्रधानाचार्य अपने विवेक से दे सकेंगे प्रधानाचार्य को छुट्टी देने की सूचना डीआईओएस को देनी होगी

इस साल कैलेंडर में ही इन छुट्टियों का उल्लेख किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *