रिपोर्ट:इंद्रजीत सिंह वर्मा
फतेहपुर बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक कार्यकर्ताओं के द्वारा 6 दिन से तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उपजिलाधिकारी ने किसानो से वार्तालाप कर सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया। कुछ दिन पहले भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक कार्यकर्ताओं के द्वारा उपजिलाधिकारी फतेहपुर को 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया था। मांगों का निस्तारण न होने के कारण भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक कार्यकर्ताओं ने शनिवार से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

गुरुवार को एसडीएम पवन कुमार ने धरना स्थल पर पहुंचकर पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि जिन बिन्दुओं पर आप लोगों की मांगें थी उनका निस्तारण किया जाएगा जहां पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम भेजा कर अतिक्रमण को हटाना है वह भी कराया जाएगा । इसके बाद भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन को समाप्त किया गया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष मुकुंदी लाल वर्मा,राजाराम (प्रधान),कृष्ण पाल,जैसी राम आर्य
अभिषके बाजपेयी, सतगुरु प्रसाद,सतेन्द्र,अवधेश वर्मा,प्रदीप वर्मा,संतोष कुमार,आदि मौजूद रहे।