महराजगंज।नवनिर्माण इण्टरमीडिएट कालेज पिपरा बाजार महराजगंज में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।जिसके प्रथम दिन खेल का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार तिवारी ने माता सरस्वती के प्रतिमा पर पूष्पार्चन एवं दीप जला कर किया तथा खेल के महत्व के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया।

100 मीटर दौड़ बालक वर्ग को झण्डी दिखा कर खेल को प्रारंभ कराया । इसमें ब्लू वर्ग को प्रथम तथा ग्रीन ग्रुप को द्वितीय स्थान मिला।100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में ग्रीन वर्ग को प्रथम तथा एलो वर्ग द्वितीय स्थान मिला।

रिले रेस बालक वर्ग में ग्रीन को प्रथम तथा एलो को द्वितीय स्थान मिला। उची कूद में ब्लू तथा लम्बी कूद में ग्रीन को प्रथम स्थान मिला। मेंढक दौड़ में ब्लू बोरा दौड़ तथा चम्मच दौड़ में एलो प्रथम स्थान मिला। क्रिकेट में ग्रीन को प्रथम तथा एलो को द्वितीय स्थान मिला।
