रिपोर्ट_ मोहम्मद फैजान

स्योहारा। मौहल्ला गूंगी सराय इस्लामनगर स्योहारा में दर्जन से अधिक वार्ड वासियों ने मुख्य्मंत्री से मोबाइल टावर हटाने के विरोध में पत्र भेजकर शिकायत की उन्होंने एसडीएम को भी शिकायत कर टावर हटाने की मांग की , मोहल्ले वासियों में भाजपा के नगर मंडल कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने जानकारी देकर बताया कि हमारे रविदास मंदिर के पास जबरन टावर का निर्माण किया जा रहा है जिसके विरोध में सभी मोहल्लेवासी लगातार प्रशासन से मांग करते आ रहे हैं यहां टावर का निर्माण न किया जाए अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद में भी प्रदर्शन कर शिकायती पत्र दिया इसके बाद वार्ड वासियों ने स्योहारा थाने से भी गुहार लगाई वहां से भी उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला लेकिन टावर नहीं हटाया गया शैलेंद्र सिंह का कहना है कि इस संबंध में वह विधायक जी से भी मिले लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इसके विरोध में अब मोहल्लेवासी एस पी साहब के दरबार में फिरसे दरकार लगाने को मजबूर है ताकि उन्हें इंसाफ मिले और टावर का निर्माण तुरंत रुकबाकर यहां से हटाकर बस्ती के बहार भेजा जाये | टावर का विरोध कर्ताओ में शैलेंद्र सिंह उर्फ बब्बू,अंकित कुमार,अमित चंद,अमर सिंह, गुड्डू,मुन्नी देवी,हुसनीय देवी,माया देवी, चंद्रो देवी, बीना देवी, अमरदीप, रोहिताश, रविंदर, नवनीत कुमार,अतुल कुमार,कुशलपाल, अतुल कुमार, राहुल कुमार, पूनम देवी, सुसमा देवी, मुन्नी देवी,कैलाश,अंकित, रवि कुमार आदि |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *