प्रयागराज । यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए कवायद तेज हो गई है। बोर्ड के सचिव की तरफ से सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देश दिया गया है कि केंद्रों के निर्धारण में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरा सही हो, वायस रिकॉर्डिंग हो रही हो। जिन विद्यालयों में दिक्कत हो, उन्हें केंद्र न बनाएं। यूपी बोर्ड की तरफ से दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले साल पूरे प्रदेश में 8,656 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां पर 58,85,745 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। इन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और वायस रिकॉर्डिंग से मॉनिटरिंग की जा रही थी। कई केंद्रों पर कैमरे और वायस रिकार्डिंग खराब होने की शिकायत भी मिली थी।कई केंद्रों में नेटवर्क की समस्या भी देखने को मिली थी। इस बार बोर्ड की तरफ से केंद्र बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस बार प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम है। दसवीं में शामिल होने वाले की संख्या 29,47,324 और इंटरमीडिएट में 25,08,206 है।
उच्च शिक्षा
उत्तर प्रदेश
गाँव की खबरें
प्राथमिक शिक्षा
बहुआयामी-समाचार
माध्यमिक शिक्षा
राज्य
वायरल खबर
विशेष
शहर
शिक्षा
यूपी बोर्ड:सीसीटीवी और वॉयस सही नही तो नही बनेंगे केंद्र,बोर्ड सचिव ने DIOS को दिए निर्देश..
