रिपोर्ट:मोहम्मद फैज़ान

झालू _(बिजनोर)। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा की जा रही जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने उनके समक्ष आकर शिकायत की। विवेचना के दौरान झालू चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने उससे अभद्र बाते की है तथा महिला ने बातों की रिकोर्डिंग पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को उपलब्ध कराई। पुलिस अधीक्षक ने उक्त बातों की रिकोर्डिंग एक महिला उपनिरीक्षक से चेक करायी तो उसमें अमर्यादित बातें करना पाया गया जो लगाए आरोप गंभीर पाए गए। जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा सम्पूर्ण प्रकरण की जांच आंतरिक सम्प्रेक्षा प्रकोष्ठ को दी गई ।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारीयो व कर्मचारीयो को निर्देशित किया गया है कि ऐसा कोई कृत्य न करें जो विधि के प्रतिकूल हो। विधि के प्रतिकूल कृत्य संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *