
MD News /update
सांडी /हरदोई
हरदोई थाना साण्डी कस्बे के एक इंटर कॉलेज की छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ कर फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया। पीड़िता ने बुधवार को थाने में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने शिक्षक पर एफआईआर दर्ज कर आज शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।आप को बताते चलें कि सांडी के एक गांव की किशोरी ने बताया कि कस्बा स्थित एक इंटर कॉलेज में वह कक्षा 11 की छात्रा है। छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज में शिक्षक शहनबाज( छोटू भाई) उसे अकेले कमरे में बुलाते हैं और उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। कई बार शिक्षक ऐसा कर चुके हैं। इसके अलावा अकेले में न मिलने पर विज्ञान विषय में कम नंबर देने की धमकी देते हैं।पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि शिक्षक पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।