रिपोर्ट -आसिफ रईस

शेरकोट। बिजनौर
धोखाधड़ी कर लोगो के एटीएम बदल बदल कर पैसे निकालने के दो आरोपियो को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट से गिरफ्तार किया।तथा उनके पास से विभिन्न बैंकों के 28 एटीएम कार्ड, 2860 रुपये व बिना नम्बर की एक बाइक भी बरामद करने का दावा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक पवनेंद्र कुमार अपने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर थे कि मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि धोखाधड़ी कर लोगो के एटीएम बदलकर पैसे निकालने के इरादे से दो युवक बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े है। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा एटीम के सामने खड़े दोनों युवकों को पकड़ लिया और थाने ले आये। पकड़े हुए व्यक्तियों ने अपने नाम मोनू पुत्र सुरेश पाल व मोहित पुत्र धर्मवीर निवासीगण कृष्णानगर थाना गंगनहर रुड़की बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक, एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक सहित अन्य बैंकों के 28 एटीएम कार्ड के अलावा 2860 रुपये मिले। बरामद एटीएम कार्डो के बारे में पूछने पर दोनों ने बताया कि वे दोनों मिलकर अलग अलग कस्बो में जाकर सीधे साधे व कम पढ़े लिखे लोगो को चिन्हित कर एटीएम कार्ड से पैसा निकालते समय इन लोगो के साथ एटीएम बूथ में घुस जाते थे और मदद मांगने के नाम पर चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल देते थे। तथा दूसरे एटीएम बूथ पर जाकर उसी एटीएम से उसके खाते से पैसे निकाल लेते थे।उपनिरीक्षक पवनेंद्र कुमार द्वारा दोनों आरोपियो के विरुद्ध धारा 420,411 में मुकदमा दर्ज कराया गया है और दोनों न्यायालय के समक्ष पेश किया गया वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *