
माधौगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने दिए तहरीर में कहा कि 19 सितंबर को उसकी पुत्री मोबाइल बनवाने के लिए माधौगंज गई हुई थी गांव के ही शिवम व उसके माता कल्पना व पिता सुदामा की सह पर युवक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर कही भगा ले गया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कियावही वही दूसरे गांव के पीड़ित ने दी तहरीर में कहा कि उसकी 22 वर्षी पुत्री को गांव में एक रिश्तेदारी में आने वाले युवक अंकित निवासी बण्डा कानपुर नगर बहला फुसलाकर कहीं भाग ले गया है थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि दोनों शिकायत पत्रों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।