
रिर्पोट नसीम अहमद
स्योहारा । संवाददाता। मंगलवार को
खंड विकास कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 15 दिव्यांग लाभार्थियों को विधायक अशोक कुमार राणा और ब्लॉक प्रमुख उज्जवल चौहान ने आवास स्वीकृति पत्र वितरण किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान तथा संचालन एडीओ दिनेश सिंह ने किया ।
मुख्य अतिथि के रूप में आए विधायक अशोक कुमार राणा को ब्लॉक प्रमुख ने पूष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक अशोक राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ जिन लाभार्थियों को मिला है , उन्हें शुभकामनाएं कि उनका नया आसियाना फलीभूत हो और परेशानियों से छुटकारा मिले ।
विधायक ने आगे कहा कि सरकार आयुष्मान कार्ड बनवाने में लगी है। जिसका कार्यकाल से ही गांव में स्थित राशन की दुकानों पर शुरू किया जा रहा है जो लगभग 10 दिन तक चलेगा सभी लाभार्थी और ग्रामीण इसका लाभ उठाएं। जिनके राशनकार्ड में जिसके छ युनिट है उनका आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे है ।
विधायक ने कहा कि आवास के नाम पर कोई दलाली न करे नही तो कार्यवाही की जाएगी ।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार देश व प्रदेश के लिए दिन रात काम कर रही है । गरीबों के लिए आवास योजना अपने आप मे काबिले तारीफ है । 2021 से अब तक 822 आवास बन चुके है । इस दौरान भाजपा नेता पियुष रस्तौगी,सचिव आशीष, सचिव कविराज,सचिव नसीम,सचिव विवेक आदि मौजूद रहे