
दरअसल आपको बताते चलें यूपी के शाहजहांपुर थाना कटरा मीरानपुर बाजार में प्रोफेसर अशोक गुप्ता के घर चार बदमाश घुस गए बदमाशों ने अशोक गुप्ता को चाकूओं से गोद गोद कर निर्मल हत्या कर दी तीन बदमाश भाग में कामयाब हो गए लेकिन उनके छोटे भाई ने एक बदमाश को दबोच लिया मौके पर पहुंचे पुलिस टीम के साथ थाना अध्यक्ष पवन पांडे साथ में आईजी बरेली जोन राकेश सिंह एसपी अशोक कुमार मीणा मौके पर पहुंचे व्यापारियों ने पुलिस का गिराव कर लिया आईजी राकेश सिंह ने सभी व्यापारियों को समझा बुझा कर और कार्रवाई करने का पूरा आदेश दिया और भीड़ को हटवाया