दिनाक 18/09/23को मिशन शक्ति अभियान के फेज -5के अंतर्गत ग्राम कमलापुर में महिला आरक्षी 2413कोमल व 2904 रितु के द्वारा महिलाओ व बालिकाओं को एकत्रित कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे -विधवा पेंशन योजनावर्धावस्था पेंशन योजनासुकन्या सम्रद्धि योजनाप्रधानमंत्री आवास योजनामुख्यमंत्री सामुहिक विवाहयोजना आदि से अवगत कराते हुए तथा महिलाओं को उनकी सुरक्षा के सम्मान के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे-वूमेन पावर लाइन – 1090महिला हेल्पलाइन नंबर-181पुलिस आपातकालीन सेवा-112स्वास्थ्य सेवा-102,108मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076चाइल्ड लाइन-1098 आदि के बारे में जानकारी दी गई थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *