मानव अधिकार के संरक्षण जागरूफता एवं सेवा भाव को लेकर (पब्लिक राइट्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सरताज अहमद जिला अस्पताल में मरीज को देखने पहुंचे साथी फल वितरण किया गया
पब्लिक राइट्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सरताज अहमद ने अपने सदस्यों के साथ रविवार को जिला अस्पताल पहुंचकर मरीज से बातचीत करके उनके हाल-चाल पीछे साथ फल देकर मरीजों को यह संदेश दिया कि ।
प्रत्येक व्यक्ति को सेवा का भाव होकर समाज में रहना चाहिए और साथ ही यह एक बात कि व्यक्ति को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए
साथ रहे लोग दानिश इकबाल मोहम्मद इकराम प्रिंस मौर्य अबू फहद शहजाद अंसारी मोहम्मद इसराइल वो यदि लोग
उपस्थिति भी रहे।
