
*
रिपोर्टर- रजनीश कुमारभारतीय किसान यूनियन (टिकैट) संगठन ने आज दिनांक 11 सितम्ब 2023 को शिवधाम गेस्ट हाउस बाबरपुर तहसील अजीतमल में जोनल अध्यक्ष वैजनाथ अवस्थी, मण्डल अध्यक्ष कानपुर चौधरी रमेश यादव मुख्य अतिथि 18 सितंबर को लखनऊ में होने वाली समीक्षा बैठक का जिला कार्यकारिणी से विधिवत समीक्षा की गई। इस मौके पर मण्डल महासचिव जगदीश सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष हुकुम सिंह,जिला अध्यक्ष विपिन राजपूत , जिला उपाध्यक्ष जीत सिंह पाल, तहसील अध्यक्ष अजीतमल- ध्याम सिंह राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष केशव यादव ,सरोजनी देवी,भारत बाबा,सुभाष बाबा ,गुरुवम्श पाल,प्रमोद कुमार, अरविंद, प्रेमनरायण,रामलाल, रमेश चंद्र ,अरविंद, प्रमा शंकर दुबे आदि लोग मौजूद रहे।