
रिपोर्टर रजनीश कुमार
औरैया के भारतीय विद्यालय में 27 अगस्त को डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन औरैया के तत्वावधान में आयोजित योगासन खेल प्रतियोगिता में जनपद के बच्चों का बड़ चड कर बोल बाला रहा जिसमें अलग अलग कैटेगरी में बच्चों में योगासन गेल का हुनर दिखा। वही सब जूनियर कैटेगरी में आर्टिस्टिक सिंगल में प्रदर्शन करते हुए जूली को प्रथम स्थान व मानवी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जो कि दोनो खिलाड़ी अब बहुत जल्द नोयडा में होने वाली स्टेट चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेगी। और जनपद का नाम रोशन करेगी। ये दोनो बेटियाँ ग्राम तेज का पुर्वा की निवासी है। जो कि इसी ग्राम के निवासी स्टेट रैफरी अंकित योगी की देख रेख में अपनी तैयारी कर रही है। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आदरणीय कृष्ण मोहन उपाध्याय एवं महासचिव मनीष मिश्रा एवं संस्था के सभी सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे ।