रिपोर्ट:गुरदीप सिंह
औरैया – कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मिरगांव के मजरा भोला का पूर्वा में पैतृक मकान बनाकर रह रही पिता दो के पुत्र सड़क से अंदर तक सड़क निकलवाने को लेकर कई बार आपस में झगड़ चुके हैं लेकिन सड़क नहीं निकल सकी जबकि सरकारी कागजों में सड़क का लेखा-जोखा ना होने के कारण आलाअधिकारी भी मौके पर पहुंच कर परिवार के दोनों सदस्यों को को संतुष्ट नहीं कर पाए। प्रार्थी का कहना है कि मैंने अपना मकान बनाया था। और सड़क के लिए जगह छोड़ दी थी जो कि विपक्षी के द्वारा सड़क पर जानवर और शौचालय का गड्ढा बना दिया है जिससे हम लोग निकल नहीं पा रहे हैं और विपक्षी सड़क पर नहीं निकलने दे रहे हैं।
विपक्षियों का कहना है कि यह सरकारी सड़क नहीं है यह अपनी पर्सनल जगह थी जो की यह इन्होंने अपना मकान बना लिया है और रास्ता मांग रही है जबकि लेखपाल ने भी मौका मायना किया जब उन्होंने नक्शा में देखा तो सड़क दर्ज न होने से वापस चले गए। जब की ग्रामिनो ने बताया गया है इस जगह पर दीवानी चल रही है इस जगह पर दोनो पक्षों में कोई भी जगह को निस्तारण नहीं करेगा मगर कुछ दबंग लोग अपनी दबंगई को दिखाते हुए आम रास्ता को जान किए हुए है प्रार्थी को आने जाने में हो रही परेशानी।
प्रार्थी ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाइ हैं।