अयोध्या। 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण करा रहे संगठन पीडब्ल्यूएस परिवार ने अयोध्या में निर्मित दिव्य श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर दर्शन व श्रीराम जानकी हनुमान मन्दिर के लोकार्पण के साथ द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय श्रीराम ग्लोबल अवार्ड को चिर स्मरणीय बनाने का निर्णय लिया है। उपरोक्त के बावत पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि श्रीराम ग्लोबल अवार्ड का आयोजन अयोध्या में आयोजित होगा जिसमें देश – विदेश के विशिष्ट समाजसेवियों को उनके उत्कृष्ट समाजसेवा हेतु सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर नव निर्मित श्रीराम जानकी हनुमान मन्दिर का लोकार्पण होगा तथा सभी सम्मानित साथी एक साथ दिव्य श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का दर्शन एवम सरयू आरती भी करेंगे।
