बदायूँ/उत्तर प्रदेश : जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने अवगत कराया है कि 10.08.2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय डी0एम0रोड बदायूॅ में एक दिवसीय ऑफलाइन/ऑनलाईन रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय डी0एम0रोड नेकपूर बदायॅॅू में किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में कई कम्पनियॉं प्रतिभाग कर रही है। जैसे एस0आई0एस0 देहरादून, इसमें सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती की जायेगी। इसमें 100 रिक्तियॉ है। शिव शक्ति वॉयोटेक्निॉलाजी लिमिटेड बरेली इसमें 59 एच0आर0 एग्जीक्यूटिव की भर्ती की जायेगी। तेजस ग्रेट ग्लोवल इंन्डस्ट्रीज आयु 18 से 38 होगी। ग्रोफास्ट औरगेंनिक डायमंड प्र0लि0 लखनऊ सेल्स एग्जीक्यूटिव आदि की भर्ती की जायेगी। ग्लोवल इंडिया बॉयो प्लान्टेक 15 सेल्स एग्जीक्यिटिव की भर्ती की जायेगी। ब्राईट फयूचर ऑरगेनिक हर्बल एण्ड आर्युवेदिक प्रा0लि0 लखनऊ 03 डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट मैनेजर, एरिया मैनेजर एवं ब्लॉक ऑफीसर की भर्ती की जायेगी। ई0कोजेन्ट सर्विस बरेली के द्वारा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, टेलीकॉलर, आदि की भर्ती की जायेगी। इसी प्रकार भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा भी 50 बीमा अभिकर्ताओं की भर्ती की जायेगी। इसी तरह ओरियंन्ट इलेक्टैनिक एण्ड इलैक्ट्रिकल द्वारा लगभग 65 अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी। इसके अतिरिक्त अन्य कम्पनियोॅ भी प्रतिभाग कर रहीं हैं। जिसमें अभ्यथियों की योग्यता कक्षा 8 से परास्नातक तक एवं आधारकार्ड, फोटो, अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ प्रातः 10ः00 बजे मेला स्थल जिला सेवायोजन कार्यालय डी0एम0रोड नेकपूर बदायॅॅू में उपस्थित होकर प्रतिभाग करें । जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन कुमार िंसह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की महत्वाकांक्षी योजना है। निजी क्षेत्र की कम्पनियों मे युवाओं के लिए सेवायोजित होने के सुनहरे अवसर है।
अतः अभ्यर्थियों से अपील है कि अपने सम्पूर्ण प्रमाण पत्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों व योजना का लाभ उठायें।

नोटः- उक्त सेवायें पूर्णतः निशुल्क है, अगर कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों से कोई शुल्क कि मॉग कि जाती है तो कम्पनी प्रतिनिधि के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। अभ्यर्थी शुल्क देने के दशा में स्वयं जिम्मेदार होगा।

✒️ Alok Malpani Editor in chief. ( MD News Bareilly Zone)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *