
(ब्यूरो रिपोर्ट अवधेश मिश्रा ब्यूरो चीफ हरदोई एमडी न्यूज़)
सांडी(हरदोई) ।
सांडी कस्बे के सर्राफा व्यापारियों की सदर बाजार नवाबगंज में दुकानें हैं । सर्राफा ब्यापारी अपनी अपनी दुकानें बंद करके सो रहे थे कल बुधवार की देर रात शिवम देवल पुत्र विजय देवल निवासी सरामुल्लागंज के मोबाइल पर भोला पुत्र पप्पू ने सें लगने की सूचना दी । कि चोर तुम्हारी दुकान में सेंध लगा रहे हैं ।बस फिर क्या था मोबाइल से ब्यापारियों ने एक दूसरे को सूचना दी और इधर शिवम देवल नें सेंध लगा रहे एक चोर को पकड़ लिया जो दीवार के पीछे से ईंट निकाल ही पाया था । शेष उसके साथी भागने में कामयाब रहे । पकडे गए चोर को पुलिस को सौंप कर शिवम देवल ने तहरीर देकर जांच करके कार्रवाई किए जाने की मांग की ।