
( ब्यूरो रिपोर्ट एमडी न्यूज़ पुनीत शुक्ला हरदोई)
शाहाबाद कोतवाली के यूपी 112 में तैनात सिपाही दिनेश अत्री शनिवार की शाम करीब दस बजे बिना वर्दी में बेझा रोड पर आनंद की किराना दुकान पर गया था। वहीं, कस्बे के मोहल्ला गिगयानी निवासी अवनीश राठौर भी मौजूद था। बताया गया है कि सिपाही ने खाने वाली कोई वस्तु खरीदी। उसके बाद चल दिया। इस पर दुकानदार ने रुपये मांगे। सिपाही ने दूसरे दिन रुपये देने के लिए कहा और वहां से चल दिया। इस पर फिर दोबारा दुकानदार ने रुपये मांगे। इसी बीच अवनीश भी सिपाही से रुपये देने की बात कही। इस पर सिपाही और अवनीश के बीच कहासुनी होने लगी।पुलिस का कहना है कि अवनीश नशे में था और उसने अभद्रता की। उसके बाद सिपाही ने जूतों से जमकर पिटाई की। वहीं, किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह ने बताया कि एसपी ने इस मामले को संज्ञान मेें लेते हुए जांच कराई। मामला सही पाए जाने पर सिपाही को संस्पेड कर दिया गया है।