
(MD news // apdates रिपोर्ट अवधेश मिश्रा सांडी )
सांडी कस्बे के मोo मुंशीगंज मीठा कुआ निवासी पवन चौरसिया लगभग 5 वर्ष पूर्व बिजनौर के जिला जज से सेवा मुक्त हुए थे इसके उपरांत वह अपने निवास नोएडा में परिवार सहित रह रहे थे बीती रात सीने में दर्द के साथ तबीयत बिगड़ी तथा कुछ ही देर बाद उन्होंने दुनिया से विदा ले ली एक अच्छे प्रतिष्ठित परिवार में जन्म लेने के बाद भी उनका स्वभाव बहुत मधुर था जो कि अपनी छाप लोगों पर बहुत जल्दी छोड़ देते थे इनका पार्थिव शरीर इनके स्वजनो द्वारा इनके पैतृक निवास स्थान सांडी लाया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को कल सुबह अंतिम विदाई दी जाएगी
रिपोर्ट अवधेश मिश्रा