
( ब्यूरो रिपोर्ट बहुआयामी समाचार हरदोई)
केंद्र सरकार के यू-डायस पाेर्टल पर कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों का ऑनलाइन विवरण दर्ज किया जा रहा है। पोर्टल पर विवरण दर्ज करने की डेडलाइन 11 जुलाई निर्धारित की गई है। अभी भी 1105 विद्यालयों ने विद्यार्थियों का पूरा विवरण अपलाेड नहीं किया है।इनमें माध्यमिक शिक्षा प्राप्त 638 विद्यालयों में 385 विद्यालय शामिल हैं। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग के मान्यता प्राप्त 1361 विद्यालयों में 717 शामिल हैं।जिला समन्वयक एमआईएस शैलेंद्र कुमार झा ने बताया कि 11 जुलाई विवरण अपलोड करने के निर्देश हैं। 11 जुलाई की रात पोर्टल लॉक कर सकता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि कार्य पूरा न होने पर विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहरण के लिए उच्चाधिकारियों को संस्तुति कर दी जाएगी।