सहसवान/बदायूं : संघटक राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी के संरक्षण में कार्यक्रम प्रभारी डॉ शुभ्रा शुक्ला के संयोजन में छात्राओं व छात्रों ने बढ़-चढ़ कर ऑनलाइन व ऑफलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया।एक से बढ़कर एक पोस्टर मिले। डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने कहा कि शुद्ध पर्यावरण हमें हमारे जीवन में आवश्यक है इसके लिए आवश्यक है कि हम प्रकृति को संजोकर रखे। छात्र छात्राओं में एम एस सी बॉटनी व जन्तु विज्ञान की कु. मुस्कान माहेश्वरी,सुम्बुल नियाज,मनीषा,मोनिका राठौर,सोनम माहेश्वरी, राधिका, मोहम्मद साद,अनुभव शर्मा, मुस्कान, मोहम्मद शाहिद,गीतम आदि ने अपने पोस्टर में अपील की है कि हम प्रकृति का संरक्षण करें । चाहें वह जल बचाना हो या फिर पौधे आरोपित करना, पहल हमें ही करनी होगी। युवा पीढ़ी ही अपना योगदान देकर लोगों में जागरूकता ला सकते हैं। डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ नीति सक्सेना, डॉ रजनी गुप्ता,डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ शुभ्रा शुक्ला, डॉ आलोक दीक्षित, डॉ सौरभ नागर,डॉ सुरजीत सिंह मौर्य , डॉ राजेश सिंह,डॉ सूर्य प्रताप गौतम,डॉ मुरली धर मित्रा, डॉ टेकचंद, डॉ नवीन , डॉ ब्रह्मस्वरूप सिंह,मनोज कुमार आदि ने विद्यार्थियों की इस पहल की प्रशंसा की है।

✒️ Alok Malpani Editor in chief MD News Bareilly Zone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *