
( ब्यूरो रिपोर्ट बहुआयामी समाचार माधौगंज )
माधौगंज। बीती 26 जनवरी को मारपीट के मामले में जांच के लिए पहुंची पुलिस से विवाद के दौरान महिला की गिरकर मौत हो गई थी। इस मामले में एक दरोगा और दो सिपाहियों पर न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।न्यायालय में दायर किए गए वाद में माधौगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी मलिखान ने कहा कि 5 जनवरी को उसके खिलाफ थाने में मारपीट का एक मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में 26 जनवरी की दोपहर में उपनिरीक्षक मोहर सिंह, सिपाही अनुराग पांडेय और एक अन्य सिपाही उसके घर पर आए थे।
उसके बाद उसे पकड़ कर उसकी पिटाई की थी। यह देखकर उसकी मां रामवती उसे बचाने के लिए आ गई थी। इस पर दरोगा ने धक्का मार दिया था। गिरकर रामवती की मौत हो गई थी। इस मामले में थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया था। उसके बाद अदालत के आदेश पर उपनिरीक्षक व दो सिपाहियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
🖋️ ब्यूरो रिपोर्ट बहुआयामी समाचार