बिसौली/बदायूं : निकटवर्ती कस्बा मुड़िया धुरेकी स्थित रायसती देवी मंदिर में अंतिम जात लगाई गई। आषाढ़ी पूर्णिमा पर सोमवार को सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना की और मन्नतें मांगी। मंदिर पर भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन में आहुतियां डालीं। यहां बता दें कि कस्बा मुड़िया धुरेकी स्थित रायसती मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी आषाढ़ मास के वृहस्पतिवार के दिन और आषाढ़ पूर्णिमा को हजारों की संख्या में श्रद्धालु जात चढ़ाने आते हैं। इस दौरान यहां मेला भी लगता है। सोमवार को बड़ी संख्या में भक्तों ने माता को प्रसाद अर्पित कर मनौतियां मांगी। पंडित सत्यपाल मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशाल हवन में आहुतियां डलवाईं। इस अवसर पर सत्यपाल मिश्रा, सुदामा, कपिल गुप्ता, आशीष, सत्यम, रमेश, मुनेश, गगन आदि व्यवस्थापक मौजूद रहे।
✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली