
। ब्यूरो रिपोर्ट बहुआयमी समाचार🖋️
किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष प्रेमराज मिश्रा के नेतृत में कार्यकर्ताओं के अपनी मांगो को लेकर जिलाधिकारी जौनपुर को ज्ञापन सौंपा।किसानों को शौचालय अभी तक नही मिला इसको दिलाने की कृपा करे।आवास भी नही मिला तालाब को गांव के कुछ लोग पाट रहे है उसपर कानूनी कार्रवाई की जाए। जंघई का रोड से इलाहाबाद के लिए बस चलाइ जाए।किसान आयोग का गठन किया जाए ।किसान आयोग में सभी किसान रहेंगे।जरौना स्टेशन पर पानी की व्यवस्था की जाए।कार्यक्रम का संचालन सरोजा देवी और प्रतिनिधि मैं कालिका प्रसाद.चंदा देवी.मुन्नी देवी.बाबूनाथ रहे।
जौनपुर ब्यूरो चीफ तबरेज नियाज़ी की रिपोर्ट।🖋️