बिसौली/बदायूं : शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उ० प्र० द्वारा वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह में वक्ताओं ने शिक्षा के आधुनिकीकरण पर चर्चा की। मुख्य अतिथि भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा आधुनिकता की ओर जा रही है । कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण व वैज अलंकरण कर स्वागत किया। वार्षिक अधिवेशन में राज्य स्तरीय विषयगत शैक्षिक नवाचार कार्यशालाओं के आयोजन, शैक्षिक नवाचार संकलन, शैक्षिक भ्रमण, निपुण लक्ष्य, मण्डल व जिला स्तर पर शैक्षिक नवाचार कार्यक्रम तथा विभिन्न क्षेत्रों की टीम, एसोसिएशन की मजबूती हेतु प्रयास, कार्य योजना आदि बिन्दुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये गये। अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा, शिक्षकों व बच्चों को समर्पित शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की कार्य प्रणाली प्रशंसनीय है।

सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ अब्दुल मुवीन ने शैक्षिक नवाचार राज्य स्तरीय कार्यशालाओं की सराहना करते हुए निपुण लक्ष्य व विभागीय योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ अजय सिंह ने अपने सम्बोधन में शिक्षक और छात्र के मध्य समन्वय स्थापित करने, शैक्षिक नवाचारों के संकलन करने, राष्ट्रीय आय प्रतियोगिता आदि की विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठ प्रवक्ता डायट लखनऊ व विशेष सदस्य समीक्षा वर्मा ने एसोसिएशन के कार्य व उद्देश्यों तथा शैक्षिक नवाचारों के बारे में जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने विस्तार से एसोसिएशन की कार्यप्रणाली व कार्य योजना पर चर्चा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। अन्त में अतिथियों ने अधिवेशन में मौजूद सभी पदाधिकारीयों व सदस्यों को प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अधिवेशन में गौरव सक्सैना, रविकान्त द्रिवेदी, अकबर अली, गरिमा यादव,शरद चौहान, उपेन्द्र राजम, अनिरुद्ध शर्मा, रेनू सिंह, प्रीती सिंह, स्वीटी मथुरिया, अंजू शर्मा, नागेन्द्र चौरसिया, पूजा शुक्ला, समीक्षा, ओमप्रकाशआदि प्रदेश भर से आये पदाधिकारी मौजूद रहे।
✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली

