बिसौली/बदायूं : डीपी यादव के राष्ट्रीय परिवर्तन दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी मोनू महाजन धुंआधार जनसम्पर्क अभियान में जुटे हैं। शनिवार को उन्होंने नगर में घर घर, दुकानों व ठेले खोमचों पर जाकर वोट मांगे। उन्होंने मतदाताओं से सैनिक चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर श्री महाजन ने कहा कि जनता की पुकार ने उन्हें चुनाव मैदान में उतरने को मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि न तो वे आज के दौर की तरह राजनीति करना जानते हैं और न ही किसी ओहदे का लालच रखते हैं। उनकी एकमात्र इच्छा जनता जनार्दन का सच्चा सेवक बनने की है। चुनाव प्रचार के दौरान मोनू महाजन के साथ परवेज, नूरुल हसन, तस्लीम, वारिद पठान, अरशद, सौरभ, देवू, अनुराग, सोनू, आकाश आदि मौजूद रहे।

✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *