बिसौली/बदायूं : कम्पोजिट विद्यालय हर्रायपुर में भारतीय स्टेट बैंक शाखा शाहजहांपुर के प्रबंधक कुमार सुंदरम, उनकी पत्नी सुनीता दास, उप प्रधानाचार्य ज्ञान भारती एमएस इंटर कॉलेज कानपुर व मदनलाल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह ने शैक्षिक भ्रमण किया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान अतिथियों ने बच्चों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। बच्चों द्वारा दिए गए प्रस्तुतिकरण को देख सभी अतिथियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। एसबीआई मैनेजर कुमार सुंदरम ने वर्तमान सत्र में बच्चों को गृह कार्य पुस्तिकाएं वितरित कीं। इसके अलावा उन्होंने 150 बच्चों के परिचय पत्र बनवाने की घोषणा की। श्री सुंदरम ने विद्यालय को आदर्श बताते स्टाफ की प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंवरसेन व समस्त स्टाफ ने आगंतुकों का भव्य स्वागत किया।
✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली



✒️ Alok Malpani Editor in chief (MD News Bareilly Zone)