बिसौली/बदायूं : रापद समर्थित पालिकाध्यक्ष उम्मीदवार मोनू महाजन ने नगर के विभिन्न गली मोहल्लों में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को रिझाया। उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह सैनिक पर मोहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की। श्री महाजन ने कहा कि वे नगर व जनता की सेवा एक सैनिक और सेवक बनकर करने के लिए दृढ़संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि जनता धोखेबाजों और झूठे प्रलोभन देने वालों के झांसे में फंसने वाली नहीं है। श्री महाजन के साथ राजीव माली, अनिल मिश्रा, चोखे यादव, दुर्गपाल यादव, सौरभ गुप्ता, वैभव गुप्ता, अन्नू वार्ष्णेय, दानिश खान, विजय मीणा, हिमांशु मीणा, पीयूष सक्सेना, प्रशांत वार्ष्णेय, बिलाल अहमद, शकील, गौरव अग्रवाल, चिराग गुप्ता आदि समर्थक मौजूद रहे।
✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली

