
बहुँआयामी समाचार आसिफ रईस……..धामपुर नेशनल हाईवे पर देहरादून डिपो और एथनॉल से भरे टैंकर के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान टैंकर और बस के चपेट में दो बाईक और एक अन्य कार भी आ गई घटना में एक शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत वही अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहीं शोर सुनकर आसपास के लोग घटना की तरफ दौड़े तत्काल लोग बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करायाउत्तराखंड राज्य की बस सवारियों को लेकर देहरादून की तरफ जा रही थी। हाइवे पर जैसे ही बस दमती देव अस्पताल के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रहे टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो बाइक और कार भी आ गई राहत बचाव कार्य में लोग जूट गए। चलक क्षेत्र निवास बाइक सवार शिक्षक संरभ और परिजनो मलिक (38) पुत्र योगेंद्र मलिक गाड़िया छोड़कर फरार हो गए। टैंकर में 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। चीख-पुकार मच गई। वहीं शोर सुनकरमृतक के परिजनों को सूचना दे दी हाइवे 74 पर हुए भीषण हादसे में दो बाइक और एक कार भी चपेट में आगई है। इस दौरान रोडवेज बस के पीछे मे तेजी से आ रही एक कार और बाइक भी चपेट में आ गई। दुर्घटना ग्रस्त वाहनों की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और बाकी वाहनों का आवागमन सुचारू कराया घटना पर पहुंचे पुलिस के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक।
रिपोर्ट आसिफ रईस बिजनौर 🖋️