सूरतगंज, बाराबंकी।दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता पिता ने पति ससुर व सास पर हत्या कर शव लटकाने का लगाया आरोप घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम गोंडियन पुरवा मजरे मझारी निवासी कन्हैयालाल पुत्र दशरथ ने मोहम्मदपुर खाला थाने पर तहरीर देते हुए बताया, कि पुत्री सोनी का विवाह लगभग 1 वर्ष पूर्व शंकर पुत्र लल्ला निवासी ग्राम बुढ़ानापुर थाना मोहम्मदपुर खाला के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था, जिसमें दहेज में अल्टो गाड़ी के लिए 5 लाख रुपये दिए थे इसके बावजूद दामाद शंकर व समधी लल्ला एवं शंकर की मां ने 2 लाख रुपये बिजनेस करने के लिए मांग रहे थे। दहेज न देने पर बेटी को मारने की धमकी दे रहे थे। कुछ दिन के लिए हमने उनसे समय मांगा था जिसके बावजूद पुत्री सोनी को दहेज के लिए पति, ससुर व सास ने मिलकर हत्या कर शव को लटका दिया। पीड़ित पिता ने पुलिस से सख्त कार्यवाही की मांग की है।

बहुयामी समाचार से रिपोर्ट जीत नाग फतेहपुर बाराबंकी