रिपोर्ट:तबरेज नियाज़ी
सुइथाकलां(जौनपुर) शुक्रवार देर शाम आए यूपीपीसीएस 2022के फाइनल रिजल्ट में दूसरा स्थान लाने वाली क्षेत्र की बेटी प्रतीक्षा पाण्डेय के पैतृक गांव अरसिया डिहवा में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आए।

गौरतलब हो कि प्रतीक्षा अपने माता-पिता के साथ लखनऊ में रहकर बीटेक तक की शिक्षा दीक्षा ग्रहण की है।वह अपनी माता पिता की तीसरी सन्तान हैं। बड़ी बहन और बड़ा भाई भी इंजीनियर हैं। पिता इंजीनियर प्रभु नारायण पाण्डेय और माता आरती पाण्डेय के साथ ही उन्होंने बड़े पिता पूर्व शिक्षक संतोषी पाण्डेय, चाचा अनिरुद्ध पाण्डेय और गुरूजनों को सफलता का श्रेय दिया है। उन्होंने क्षेत्र की बेटियों के लिए सफलता का मूलमंत्र कड़ी मेहनत बताया। अभी आगे वह आईएएस बनना चाहते हैं।