
ब्यूरो रिपोर्ट आसिफ रईस बिजनौर स्योहारा। एम क्यू इण्टर कॉलेज में हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विशाल दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्योहारा की तरफ से हज पर जाने वाले यात्रियों का ब्लड ग्रुप, शुगर, चेस्ट एक्सरे, ब्लड प्रेशर, पेट की जांच, फेफड़ों की जांच, आंखों की जांच, लिवर जांच, टीबी, दमा, वायरल फीवर, कैंसर, किडनी, आदि का परीक्षण करते हुए मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट एंव जिन यात्रियों को पुरानी कोई बीमारी है उनको उचित दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिससे हज हाजियों को यात्रा के दौरान किसी भी स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही बताया गया जल्द ही टीकाकरण का विशेष शिविर भी लगाया जाएगा। उन्होंने सभी को सुझाव देते हुए बताया की अपने ब्लॉक में चार केस कोविड के आ चुके है सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करे इस मौके पर डॉ रहमत जहां, आरती, योगेश कुमार, भोजराज, वीर सिंह, सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही मेडिकल शिविर में पूर्व प्रधानचार्य मेजर रईस अहमद चौधरी, पूर्व मास्टर खुर्शीद अहमद, मोहम्मद अशहर, मोहम्मद नवाब, कारी नाजिर,आदि लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट आसिफ रईस बिजनौर स्योहारा🖋️