
।निंदूरा बाराबंकी से बहुयामी समाचार रिपोर्ट – पुष्पेंद्र वर्मा बता दें, कि बड्डूपुर थाना क्षेत्र के असालत पुर मजरे टड़वा गदमानपुर में मुख्य रास्ते पर आम की बाग में बेखौफ वन माफिया ठेकेदार सुल्तान के द्वारा आम का पेड़ काटा गया। लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 व बड्डूपुर कोतवाली पुलिस ने पेड़ काटने वाले ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बड्डूपुर संतोष सिंह ने बताया कि पेड़ काटने की सूचना मिली थी मौके का निरीक्षण कर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट इंद्रजीत वर्मा बाराबंकी 🖋️