
बहुयामी समाचार बाराबंकी से पुष्पेंद्र वर्मा निंदूरा । आम रास्ते पर जलभराव से लोगों को आने जाने में हो रही परेशानी प्रधान से शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई। बता दें, कि ब्लाक निंदूरा क्षेत्र के ग्राम बबुरिहा मजरे हसुअपारा में मेन रास्ते पर जलभराव के चलते ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश गौतम से कई बार शिकायत के बाद भी रास्ते की जलभराव की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर आम नागरिक इसी जलभराव से होकर प्रतिदिन आवागमन कर रहे हैं, जिसमें कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। किंतु ग्रामीणों की गुहार के बाद भी ग्राम प्रधान के कानों में जूं तक नहीं रेंगी।
ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत के साथ पुष्पेंद्र वर्मा🖋️