
बहुयामी समाचार ब्यूरो रिपोर्ट इन्द्र जीत सिंह बाराबंकी : फतेहपुर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है,कब्जे से चोरी की अंग्रेजी शराब व 24,600 रुपये नकद बरामद किया है बता दें, कि नरेन्द्र कुमार पुत्र पाटनदीन निवासी साहपुर बंजरिया थाना फतेहपुर सूचना दी, कि उनकी ग्राम सैदनपुर मखदूम में अंग्रेजी शराब की लाइसेन्सी दुकान है जिसमें वह व्यवस्थापक का कार्य करता है। सुबह सेल्समैन द्वारा बताया गया, कि रात में दुकान में नकब लगाकर अंग्रेजी शराब की करीब 40 पेटी व नकदी चोरी हो गयी है। सूचना पर थाना फतेहपुर पर धारा 457/380 दर्ज कर जांच शुरू की गई। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर रघुवीर सिंह के पर्यवेक्षण में थाना फतेहपुर पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त, सेल्समैन कुलदीप यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी डेढ़पसरी मजरे इटौजा थाना बड्डूपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 287 बोतल अंग्रेजी शराब, 42 पाउच अंग्रेजी शराब व 24,600/-रुपये नकद बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गयी। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप ने बताया, कि ग्राम सैदनपुर मखदूम में स्थित अंग्रेजी शऱाब की दुकान पर सेल्समैन का कार्य करता है। उसने लालच में आकर एक प्लान बनाया जिसके तहत दुकान से अंग्रेजी शराब व रुपये चुरा लिए तथा वादी व अन्य को अंग्रेजी शराब व रुपयों की चोरी होना बताया। अभियुक्त की निशांदेही पर अंग्रेजी शराब को ग्राम सैदनपुर मखदूम में स्थित दुकान के पास से बरामद किया गया है।
बहुयामी समाचार ब्यूरो रिपोर्ट इन्द्र जीत सिंह बाराबंकी🖋️