
**बहुयामी समाचार ब्यूरो रिपोर्ट इन्द्र जीत सिंह वर्मा…बाराबंकी:मंगलवार को जिला योजना वर्ष-2022-23 की बैठक मंत्री,लोक निर्माण विभाग,उ0प्र0 (शासन) व जनपद के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त विधायक,जिलाध्यक्ष अन्य मा0 सदस्यगणों व जिलाधिकारी अविनाश कुमार,पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह कि गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। जिला योजना समिति की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने सभी जनप्रतिनिधिगणों के आवश्यक प्रस्ताव व सुझाव को गम्भीरता से सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किए कि जनपद के विकास के दृष्टि से जनप्रतिनिधिगणों के आवश्यक प्रस्ताव व सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला योजना वर्ष-2022-23 में प्राप्त सभी प्रस्तावों को जनहितार्थ कराने पर बल दिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने अपने स्थानीय क्षेत्र विशेष से सम्बन्धित आधारभूत सुविधाओं की प्राप्ति के क्रम में मा0 प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। जिसपर मंत्री ने आश्वस्त किया कि सभी जनप्रतिनिधियों के स्थानीय कार्यो के प्रस्ताव को संस्तुति प्रदान करते हुए व्यापक तौर पर जनपद के समग्र विकास पर बल दिया जाएगा। इस सन्दर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को सुशासन व जनकल्याणकारी कार्यो के क्रम में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाय।बैठक में जिला योजना 2022-23 के अन्तर्गत जनपद बाराबंकी रू0 44527.00 लाख का परिव्यय शासन द्वारा निर्धारित किया गया है । जनपद के सर्वागीण विकास हेतु शासन की मंशा के अनुरूप उपलब्ध कराये गये परिव्यय के सापेक्ष योजना तैयार की गयी है। प्रस्तावित कार्यो का विवरण निम्नवत है-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (आयल सीडस) राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय, मनरेगा, अनुसूचित जाति कल्याण पिछड़ा वर्ग कल्याण सर्व शिक्षा अभियान तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान आदि योजनाओं को सम्मिलित करते हुए कुल रू० 24059.68 लाख की व्यवस्था की गयी है।जिला योजना बैठक में जनप्रतिनिधिगणों की शिकायतों व सुझावों को समाहित करते हुए विकास कार्यो पर बल दिया गया। जनप्रतिनिधिगणों ने बताया कि शासन व प्रशासन दोनों ही बाराबंकी वासियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सभी के सहयोग व समन्वय से ही जनपद उपलब्धियों के नई बुलन्दियों को छुएगा।बैठक में राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद विभाग सतीश चन्द्र शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष राज रानी रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा शशांक कुशुमेश,विधायक कुर्सी साकेंद्र प्रताप वर्मा,सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह,सदस्य विधान परिषद इंजी.रजनीश कुमार,विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, विधायक रुदौली (आंशिक) राम चन्द्र यादव,विधायक सदर सुरेश यादव,विधायक जैदपुर गौरव रावत,सांसद प्रतिनिधि अयोध्या , सदस्यगण जिला पंचायत,सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट इंद्रजीत वर्मा बाराबंकी🖋️