
बदायूँ/उत्तर प्रदेश : उप कृषि निदेशक दुर्गेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद बदायूँ में विगत दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण रबी की विभिन्न फसलों में हानि होने तथा उपज में कमी होने की सम्भावना है। इस क्रम में उन्होंने जनपद बदायूँ के कृषकों से अपील की है कि जिन किसानोंं द्वारा वर्ष 2022-23 में रबी की फसलों का बीमा कराया गया है वह किसान अपनी फसल में हुये नुकसान की सूचना लिखित रूप से जनपद की बीमा कम्पनी इफ्को टोक्यों के प्रतिनिधि या कृषि विभाग के विकास खण्ड़/तहसील एवं जिला स्तरीय किसी भी कार्यालय में तत्काल 72 घटें के भीतर उपलब्ध करा दें। किसान बीमा कम्पनी के टोल फ्री न0-18001035490 या 18008896868 पर कॉल करके भी अपनी फसल के नुकसान की सूचना दे सकते है, कृषि विभाग के कार्यालय मे ंया टोल फ्री नम्बर पर सूचना देने के पश्चात फसल बीमा कम्पनी द्वारा सर्वेक्षण कार्य कर वास्तविक नुकसान क्षति का आंकलन कराते हुये क्षतिपूर्ति की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
✍️ ब्यूरो रिर्पोट आलोक मालपाणी (बरेली मण्डल)

