आगरा ।। “कहा जाता है कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं होता।”
इसी भावना के साथ नमो नमो क्रांति फाउंडेशन की प्रदेश मंत्री अर्चना शर्मा और उनकी टीम के सहयोग से गरीब कन्या के विवाह में सहयोग किया गया संगठन की सुनीता रंजना कमला चौहान राधा शर्मा शशि उपाध्याय आराधना तूलिका आदि महिलाओं ने गरीब कन्या की शादी के लिए फर्नीचर गृह उपयोगी सामान और नकदी देकर सहयोग किया संगठन की पदाधिकारी अर्चना शर्मा ने बताया कि हमारा हमेशा प्रयास रहता किसी भी जरूरतमंद की मदद करने का हमें सूचना मिली थी कि गरीब परिवार की बेटी के विवाह में आर्थिक समस्या की वजह से परेशानी आ रही थी हम सब लोग ने एक साथ संकल्प लेकर गरीब कन्या के विवाह में सहयोग किया एवं कोरोना काल में भी संगठन की ओर से जरूरतमंदों की हर संभव मदद का प्रयास किया गया था संगठन पदाधिकारी ने बताया कि उनका यह प्रयास आगे भी इसी तरह जारी रहेगा
