
सहसवान/बदायूं : आपको बताते चले कि आज नगर में तहसील रोड पर टाटा इंडिकैश एटीएम मशीन का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ जिसका उपजिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र द्वारा फीता काटकर एटीएम मशीन का उद्घाटन किया और साथ ही लोगो को इसके बारे में अवगत कराया कि एटीएम से रुपए निकालने पर अलग से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा ।

इस मौके पर डी. एच. फराज, नदीमुल हक अंसारी (व्यापार मंडल अध्यक्ष), गुलजार,फराज उल हसन,मुबीन अहमद,शब्बू,उजैर उल हसन,चौधरी नज़म,वकारुल हसन,मुशाहिद, नवेद एडवोकेट,रशद, तफजील, अयाज़ आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

